Jhansi । मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में अध्यक्ष द्वय डॉ एम एस निगम एवं इंजी. पी एन गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सान्निध्य, सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या निधि चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं अनूप बिन्दल के कार्यक्रम संयोजन में आज सदर बाजार में झाँसी रानी के नामित एकमात्र चौराहे पर रानी झाँसी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा तले रानी को नमन करते हुए उन्नीस की सलामी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के कन्वीनर काका ने किया। रानी झाँसी की शौर्यगाथा को स्मरण करने व उसे भावी पीढ़ी की जानकारी में लाना व उनमें संस्कार को पिरोने की भावना प्रस्फुटित करना ही महत्वपूर्ण है जिस उद्देश्य से रानी के सम्मान में उक्त सलामी कार्यक्रम माह की प्रत्येक उन्नीस तारीख को किया जाता है।
इस अवसर पर रानी तेरा वह बलिदान – याद करेगा हिन्दुस्तान , रानी झाँसी अमर रहे अमर रहे – अमर रहे व वंदेमातरम के साथ भारत माता की जय के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में गणेश दत्त जोशी , रामाधीन यादव , अनिल कुमार साहू , संजय कनोडिया , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल के साथ झाँसी की वीरांगनायें व मातृशक्ति रूपवती खोइया, संध्या गुप्ता, प्रीति, कामना, श्रद्धा, उषा प्रियंवदा ,आसमा खान ,शालू सिंह, नीतू सिंह ,नीलम सोनी, कल्पना चौहान एवं एनसीसी की पूरी टीम वैष्णवी के नेतृत्व में संध्या पाल, निशा, साक्षी की अगुवाई में उपस्थित रही जिन्होंने रानी को नमन करते हुए सलामी दी। संचालन कार्यक्रम संयोजक अनूप बिन्दल ने व आभार अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झाँसी डॉ एम एस निगम ने व्यक्त किया।