झांसी। जिले में मऊरानीपुर कोतवाली अंतर्गत शिवगंज मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शिवम पुत्र देशराज रैकवार अपने खेतों में सब्जी की फसल में पानी लगा रहा था कि अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया।

करंट लगते ही शिवम अचेत होकर खेत पर गिर पड़ा और तड़पते हुए शांत हो गया। जैसे ही आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई तो आनन-फानन में शिवम को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक शिवम तीन बहनों में इकलौता भाई था जिसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।