झांसी। महाराष्ट्र गणेश मंदिर सभागार में झांसी नरेश श्रीमंत गंगाधर राव एवं महारानी लक्ष्मीबाई के विवाहोत्सव की 183 वीं वर्षगांठ के समारोह के आयोजन की रूपरेखा एवं दायित्व निर्धारण संबंधी बैठक महाराष्ट्र गणेश मंदिर कमेटी के सचिव गजानन खानवलकर के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री रजनी अगवेकर की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में मनमोहन गेड़ा,श्री अरविन्द झा पार्षद, अनिल बड़ौनिया, राकेश पाठक, नरेंद्र गोस्वामी, पीयूष रावत , रवीश त्रिपाठी, अरविंद कुमार ओझा, अतुल अग्रवाल किल्पन, राम किशन निरंजन, राजेश साहू, उज्ज्वल देवधर, विजय शिवहरे मोनू , मुकेश सिंघल, मनोज राय मोहिल, राघव राजीव इंदापुरकर, मिलिंद माधव भागवत, सुप्रिया ख़ानवलकर, प्रियंका चाँदोरकर बुंदेलखंड सेवा मंडल के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे। सभा का संचालन राम किशुन निरंजन ने एवं आभार मनमोहन गेड़ा ने व्यक्त किया।