Jhansi । सरकार द्वारा की गई संपत्ति कुर्क की एकतरफा कार्रवाई से परेशान कदीर खान की धर्मपत्नी ने झांसी प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी से कहा कि जो कुर्क संपत्ति की कार्रवाई उनके खिलाफ की गई है वह एक तरफा की गई है और वह चाहती है कि की गई कार्यवाही की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। जिससे जो सरकार पर जनमानस का भरोसा बना है उस भरोसे को कायम किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मकान जप्त होने के बाद उनका परिवार बेघर हो गया है और वह किसी गैर जगह पर किराए पर रहने को मजबूर है। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें उनकी बड़ी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है अचानक हुई इस कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो गई है और उनका कहना था कि उनके पति कदीर खान के साथ कभी व्यापार में पार्टनर रहे नत्थू कुशवाह ने साजिश के तहत फसाया है जबकि प्रशासन की कार्रवाई के अनुसार नत्थू कुशवाहा गैंग का मुख्य लीडर है और उसके खिलाफ गुंडा एक्ट का मामला भी दर्ज है और वह पुलिस द्वारा ईनामिया भी घोषित है, वह पिछले कई महीने से खुलेआम घूम रहा है प्रशासन उसकी ओर ध्यान ना दे कर जबरन हमारे खिलाफ ही लगातार कार्रवाई करता जा रहा है। प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिली कदीर खान की धर्मपत्नी राना खान की बात मंत्री जी ने धैर्य रखकर सुनी और मंत्री जी ने आश्वासन भी दिया है कि किसी भी बेगुना के खिलाफ सरकार काम नहीं करेगी अगर कहीं कोई चूक हुई है तो उसकी निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी।