पत्रकारों ने लहराया तिरंगा, एसएसपी सहित प्रशासनिक अफसरों व जनता ने सराहा 
झांसी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की नगरी के पत्रकारों ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में पत्रकारों के राष्ट्र भक्ति के जुनून को देख कर एसएसपी सहित प्रशासनिक अफसरों व जन सामान्य ने खुले दिल से सराहना कर यात्रा का स्वागत व अभिनंदन कर इसे प्रेरणास्पद बताया।
रविवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने इलाइट चौराहा से शाम छह बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ झांसी एसएसपी शिवहरि मीना ने हरी झंडी दिखा कर किया गया।

तिरंगा यात्रा में डीजे पर देश भक्ति की धुन में राष्ट्र ध्वज को फहराते स्कूली बच्चे व घोड़े पर सवार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के स्वरूप के साथ झांसी के पत्रकार तिरंगा झंडा फहराते चले। यात्रा इकाईट से शुरू होकर किला के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने पत्रकारों की तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ की सराहना करते हुए देश की आजादी में पत्रकारों के योगदान को खुले दिल से सराहा। तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, शशांक त्रिपाठी, राम गोपाल शर्मा, कुंदन सोलंकी, सुलतान अब्दी, रानू साहू, अमित महाराज, दीप चंद्र चोबे, नवीन यादव, राजीव सक्सेना, आकाश कुलश्रेष्ठ, राहुल उपाध्याय, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया और उनकी टीम, आसरा एनजीओ बंटी शर्मा और उनके साथी, संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी और उनकी टीम, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहीश खान और उनकी टीम, राजकीय वाहन चालक के पदाधिकारी लाल सिंह यादव, रामावतार, अतर सिंह, पूर्ण सिंह परिहार, शिवसिंह परिहार, समाजसेवी श्री राम नरवरिया और उनकी टीम, पूर्व पार्षद वीरेंद्र खटीक, पत्रकार पंकज रावत, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू, अरविंद भार्गव, तोसिफ कुरेशी, एहसान अली, बबलू रमैया, मनीष साहू, बट्टा गुरु, प्रमेंद्र सिंह, अतुल वर्मा, कलाम कुरेशी, मोहम्मद इदरीश, बृजेश साहू, मोहम्मद आफरीन, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, अख्तर खान, अलका चोबे, मोहम्मद सैफ, उमाशंकर वर्मा, संजीव गोस्वामी, रोहित झा, धीरज शिवहरे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अरुण वर्मा, अभिनय अग्रवाल, विष्णु धारिया, वासु, नईम खान, आरिफ खान, पारस शर्मा, धीरज शिवहरे, रानू तिवारी आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।