झांसी। झांसी-कानपुर हाई-वे पर थाना पूँछ के अन्तर्गत ग्राम खिल्ली में बुधवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे अचानक 22 चक्का ट्राला आग का गोला बन गया। लपटों से घिरे ट्राला से चालक व क्लीनर ने कूद कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। ट्रक से आग की लपटें उठता देख आस पास मौजूद लोगों में उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रक से जोरदार धमाका हुआ। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के द्वारा ट्रैक की लगी आग पर काबू पाया गया। उक्त ट्राला गोरखपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है जो कि गिट्टी भरने के लिए झाँसी की तरफ जा रहा था। ट्राला के डिवाइडर से टकराने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटनाक्रम में आग में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।