झांसी। आज़ादी की 76 वें वर्षगांठ के अवसर पर मंडल रेल चिकित्सालय, झांसी में नव संस्थापित स्वचालित बायोकेमिस्ट्री ऐनालाईजर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा किया गया |

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्वचालित बायोकेमिस्ट्री ऐनालाईजर के प्रयोग से जांच की रिपोर्ट की सटीकता पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ जाएगी जिससे मरीज की बीमारी का स्पष्टता से पता लगाकर उसका समय रहते सफल इलाज मिलने में सुविधा होगी | इस स्वचालित मशीन के उपयोग का एक और महवपूर्ण लाभ ये है की इससे रेलवे के राजस्व में बचत भी की जा सकेगी , पूर्व में प्रयोग की जाने वाली मशीन द्वारा जाँच करने पर अस्पताल द्वारा वहन किया जाने व्यय भी लगभग 40 प्रतिशत कम रह जायेगा | जिससे रेलवे द्वारा जांच के खर्चों में यथासंभव बचत होगी, साथ ही इस मशीन की लागत और मेंटेनेंस भी पहले के मुकाबले कम है |
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेनू गौतम व अन्य सदस्याएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे |

बताया गया है कि स्वचालित बायोकेमिस्ट्री ऐनालाईजर झाँसी मंडल रेलवे का एक सकारात्मक एवं उपयोगी कदम है जिससे अब रेलवे के राजस्व और समय दोनों की ही बचत हो सकेगी| स्वचालित बायोकेमिस्ट्री ऐनालाईजर का उपयोग एचबीए1सी, कैल्शियम यूरिक एसिड आदि के साथ ब्लड शुगर, गुर्दे और लीवर फंक्शन टेस्ट के लिए किया जायेगा|