झांसी ! ऑल इंडिया साइकिल राइड के अमृतपाल सिंह व अमनदीप कौर द्वारा पिछले वर्ष 15 दिसम्बर 21 को पंजाब के शहर पगवाड़ा से साइकिल यात्रा प्रारंभ की थी। वह 16 राज्य व 5 केंद्र शासित राज्यों को साइकिल यात्रा पूर्ण करके झांसी पहुंचे। इस यात्रा में उक्त दंपति द्वारा 9 माह का समय लगा।

ऑल इंडिया साइकिल राइड के अमृतपाल सिंह व अमनदीप कौर ने बताया कि देश में स्वच्छता व सभी धर्मों में भाईचारा स्थापित करने का संकल्प को लेकर उन्होंने यात्रा शुरू की। उक्त दंपति का झांसी पहुंचने पर झोकन बाग गुरुद्वारे पर बड़ी धूमधाम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री परमजीत सिंह मन्नी सरदार द्वारा अमृतपाल सिंह को माला व उनकी पत्नी अमनदीप कौर को समाज की महिलाओं द्वारा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया.इसके उपरांत सरदार लाबेन्द्र सिंह के आवास पर उनका स्वागत एवं सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरविंदर कौर, गगनदीप सिंह, सुनील नेनवानी पार्षद, विहिप के धर्म प्रचार प्रसार के जिला प्रमुख अतुल मिश्रा, रवनीत मोहली, हरचरण सिंह, गुरु चरण कौर, परमजीत कौर, सुमित कॉल, जसलीन कौर आदि उपस्थित रहे। झांसी में दंपति ने झांसी किला, रानी महल एवं संग्रहालय का भ्रमण करते हुए आगे की यात्रा हेतु प्रस्थान किया.।