झांसी। भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत 17 सितंबर को “स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया गया I जिसके अंतर्गत मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, सफाई मशीन आदि की जांच कि गयी, डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी तथा स्टेशनों को स्वच्छ किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। यात्रियों से अनुरोध किया गया कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी न फ़ैलायें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें |