झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर खेले जा रहे रेल कर्मचारियों की अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीनियर डी0ई0ई0 टी0आर0एस आर0 आर0 लाजरस रहे जिनका स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत ने किया।

उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने खेले जाने वाले पहले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी। आज खेले गये पहले मैच डीजल वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 14.3 ओवरो में 10 विकेट खोकर मात्र 52 रन का ही खडा कर सकी जिसमें पंकज पाल ने 39 गेंदो पर 21 रन बनाये जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी0आर0एस की टीम ने मात्र 7.3 ओवरो 3विकेट खोकर डीजल वारियर्स को 7 विकेट से पराजित किया जिसमें टी0आरएस की तरफ से मैन आफ द मैच प्रिन्स कुमार ने 25 गेदो में 25 रन बनाये टी0आर0एस की तरफ से मोहन मीना ने 2 विकेट लिए। मैच के अम्पायर सुनील पाठक व जे0पी0सिंह रहे।
आज खेले गये दूसरे मैच में मकैनिकल सी0एण्ड0डब्लू0 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट गवाकर 76 रनो का स्कोर खडा किया जिसमें मकैनिकल सी0एण्ड0डब्लू0 की ओर से प्रदीप ने 18 गेदो पर 23 रन बनाये। वही आॅपरेटिंग की तरफ से छुटटन, फुरकान, अभी डी.केमीना, एस0के0मीना ने एक एक विकेट लिया जबाब में आॅपरेटिंग की टीम ने 11.2 ओवरो में 3 विकेट खोकर 7विकेट से अपनी टीम को विजय दिलायी जिसमें आॅपरेटिंग की तरफ से जयवीर कुशवाहा ने 16 गेदो पर 23 व शुभम ने 27 गेदो पर 21 रन व मैन आफ द मैच रहे फुरकान ने 11 गेदो पर 15 रन बनाये। मकैनिकल की तरफ से ब्रजेश व संजय ने एक एक विकेट लिया।मैच के अम्पायर पवनदीप व नीरज वर्मा रहे
आज खेले गये तीसरे मैच में लोको रनिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरो में 7 विकेट खोकर 93 रनो का स्कोर खडा किया जिसमें सादाब हुसैन ने 29 गेदो पर 31 व मैन आफ द मैच बलराम मीना ने 24 गेदों पर 30 रन बनाकर अपनी टीम को 18 रनो से जीत दिलायी। जिसमें सी0एम0एल0आर वर्कशाप की तरफ से कुलदीप व सचिन ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए। जबाब में उतरी सी0एमएल आर वर्कशाप 15 ओवरो में 7 विकेट खोकर 75 रही ही बना सकी इस मैच के अम्पायर अभिषेक शर्मा व निखिल कोटे जी रहे। इस अवसर पर मोहम्मद सईद,बृजेन्द्र यादव अनिरुद्ध सिंह यादव, छोटे लाल यादव, शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, संजीव परिहार, नीरज त्रिपाठी, जितेन्द्र रायकवार उपस्थित रहे।