झांसी। उमरे के झांसी मंडल से डिप्टी सीपीओ हेड क्वार्टर की पोस्ट पर स्थानांतरित हुए सीनियर डीपीओ राजेश कुमार गुप्ता वापस झांसी लौट आए हैं। यह हकीकत है किन्तु सीनियर डीपीओ की पोस्ट पर नहीं।

दरअसल पिछले स्थानांतरण आदेश को निरस्त/परिवर्तित कर उन्हें डिप्टी सीपीओ हेड क्वार्टर की पोस्ट के साथ झांसी में सीएमएलआर में अस्थाई/समय सीमा के अंतर्गत स्थानांतरित किया गया है। इसके पीछे क्या कारण रहे यह चर्चाओं में हैं, किंतु जानकार आश्चर्य चकित हैं।

बात करें सीएमएलआर की तो यहां कुछ सौ का स्टाफ है। इसके लिए पहले से मौजूद एक एपीओ व स्टाफ पर्याप्त है और इसके बाद डिप्टी सीपीओ हेड क्वार्टर की पोस्ट को और भेज दिया जाना राजस्व की क्षति के रूप में देखा जा रहा है। हालत यह है कि झांसी मंडल मुख्यालय व सिथौली में एपीओ की कमी है। अच्छा हो डिप्टी सीपीओ हेड क्वार्टर की पोस्ट के सीएमएलआर में आ जाने पर वहां के एपीओ को मुख्यालय या सिथौली में स्थानांतरित कर दिया जाए।