झांसी। NCRMU TRS DSL शाखा ने शाखा अध्यक्ष कामरेड बृज मोहन सिंह की अध्यक्षता में तीन सुत्रीय मांगो को लेकर CMPE/DSL को ग्यापन सौंपते हुए निराकरण की अपेक्षा की।

ज्ञापन में मुख्य मांग डीजल लोको शेड झांसी के 84 पद जिसमे 5 SSE, 1 JE, 5 वरिष्ठ तकनीशियन, 27 तकनीशियन प्रथम, 41 डीजल हेल्पर तथा अन्य पदों को न्यु रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में स्थानान्तरण, ड्रेस एलायंस तथा अन्य मुदों पर शाखा सचिव कामरेड डी के खरे ने चर्चा की । उपरोक्त तीन मांगों पर CMPE ने सकारात्मक विचार करने हेतु शाखा को आश्वासन दिया है। इस मौके पर चर्चा के दौरान शाखा के सभी पदाधिकारी कामरेड अयाज अहमद, राज कुमार शर्मा, प्रदीप पाल ,पंकज पाल,ए बी शर्मा, नितिन जैन, सतेन्द्र सिह,गौरव सेन्गर,बृज शर्मा, बिहारी लाल, मानस शुक्ला तथा आदि साथी उपस्थित रहे।