झांसी। शनिवार को शांति पूर्वक कलेक्ट्रेट में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें बबीना विधानसभा से दो नामांकन पत्र दाखिल हुए। यहां से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दशरथ सिंह राजपूत और जन अधिकारी पार्टी की रानी देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। झांसी सदर सीट पर तीन नामांकन बुंदेलखंड क्रांति दल के शरद प्रताप सिंह, एआईएमआईएम के सादिक अली व निर्दलीय अनूप सिंह ने जमा किए। मऊरानीपुर विधानसभा से भाजपा-अपना दल गठबंधन की प्रत्याशी डा. रश्मि आर्य व स्वतंत्र जनता राज पार्टी के घनश्याम कोरी ने नामांकन किया। गरौठा से अरुण कुमार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।












