– भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने की सामग्री व क्वार्टर, ढक्कन, यूरिया आदि बरामद
झांसी। शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र01 झाँसी,  राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन01 झाँसी व स्वाट निरीक्षक जे पी पाल एवं थाना बड़ागांव इंचार्ज पुलिस के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम के दृष्टिगत टांकोरी रेलवे क्रॉसिंग पर अवैध शराब लेकर रहे वाहन को पकड़ने हेतु घेराबंदी किये थे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। अपने आप को घिरा हुआ देख कर बचने के लिए दोनों व्यक्तियों ने टीम पर तमंचों से चार राउंड फायर किए। टीम की जबाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा। टीम ने दोनों व्यक्तियों को एक स्कूटी नंबर UP 93AX4206 जिस पर 90 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम बिरगुआं में खंडहर पड़े मकान से 610 देशी शराब के क्वाटर, 50 ली रेक्टिफाइट स्प्रिट, 30 लीटर अपमिश्रित शराब, 3202 QRCode, 412 खाली क्वाटर, 1040 नक़ली ढ़क्कन, 4 किलो यूरिया आदि बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को अस्पताल भेजा गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72, 420/467/468/471/272/273IPC के अंतर्गत थाना बड़ागांव में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मीडिया पर खबरों के बाद विविध अड्डों पर दविश

इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन 01 झाँसी द्वारा अवैध शराब विक्री के संदिग्ध अडडों कांशीराम पार्क के पीछे, गणेश चौराहा से ग्वालियर रोड पर पुराना अड्डा, ग्वालियर रोड पहाड़ी के पीछे पटरी किनारे, उन्नाव गेट रेलवे क्रोसिंग व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झाँसी द्वारा कबूतरा डेरा हाटी पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये। गौरतलब है कि उक्त अड्डों पर अवैध शराब बिकने की खबर मीडिया द्वारा उजागर की गई थी।