झांसी में व्यापारी ने फांसी लगाकर दी जान

झांसी। झांसी आंतियातालाब क्षेत्र में सम्पत्ति को लेकर भाई -भाई के बीच चल रहे मुकदमे में हार के गम में एक भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में भाई-भाभी भतीजे व मौसा को ज़िम्मेदार ठहराया गया है।
लोहा मंडी आंतियातालाब क्षेत्र निवासी अजीत अग्रवाल उर्फ बंटू (52) की आंतियातलाब मेन रोड पर गोयल हाउस के नाम से दुकान है। निकट ही उनके भाई की भी मार्बल की दुकान है। सूत्र बताते हैं कि दोनों भाईयों में पुश्तैनी संपत्ति का मुकदमा चल रहा था। दो दिन पहले उक्त मुकदमे का फैसला आया था, जिसमें बंटू मुकदमा हार गए । इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए।  सोमवार को वह घर में अकेले थे क्योंकि उनकी पत्नी मऊरानीपुर गयी थीं। देर शाम वह वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था, काफी देर तक बेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने रिश्तेदारों को खबर दी।

संदेह होने पर जब दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुँचे तो सभी आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि बंटू का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंटू को नीचे उतारा गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को सुसाइड करने से पहले लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला, इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए भाई, भाभी, भतीजे और मौसा को ठहराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।