– भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, मिला व्यापक समर्थन
झांसी। झांसी सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा एडवोकेट ने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान जनता/ जनार्दन से मिले आशीर्वाद से वह गदगद हो गए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि भाजपा की मोदी योगी की डबल इंजन सरकार ने जनता से जो वादे किए वह पूरे किए हैं । माताओं-बहनों के सम्मान के लिए विशेष कार्य किए हैं ; जिससे आज समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।
वही भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा (एड॰) के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच चुनावी मैदान में कूद पड़ा । मंच के नेताओं ने राजगढ़ में वृहद जनसंपर्क कर जनता – जनार्दन से झांसी के विकास के लिए फिर से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । इस मौके पर अकील उद्दीन (जिला संयोजक ) ,सारिक , फहीम राइन , फिरोज हाफिस ,मु॰ रजा, वीरेंद्र टेलर ,मुन्ना लाल मास्टर, वीर सिंह प्रधान, बदरूउद्दीन, ओम प्रकाश राजपूत, संतोष कल से उपस्थित रहे।
इधर, आज समाधान कार्यालय का माहौल पहले से और ज्यादा खुशनुमा हो गया। भट्टा गांव एवं खिरकपट्टी (वार्ड क्रमांक 3 व 24 ) क्षेत्रों के सैकड़ों लोग जो आज भाजपा परिवार में शामिल हो गए । पार्षद पद के पूर्व बसपा प्रत्याशी अनिल कुशवाहा सेक्टर संयोजक लकी कुशवाहा के नेतृत्व में अजय दुबे, अजय कुशवाहा, सोनू कुशवाहा ,नंदराम कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, नंदराम कुशवाहा ,विकास कुशवाहा ,बृजेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों बसपा व कुशवाहा समाज के उत्साही नौजवान ने भाजपा का दामन थामा। बसपा के समर्थकों ने “जय श्रीराम” के नारे लगा भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को मालाओं से लाद दिया और पगड़ी पहनाकर शुभकामनाएं दी ।
इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह परिहार मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह मातृशक्ति प्रभारी मधु शर्मा, अंजुल पुरोहित, रमेश अग्रवाल, दिव्या पुरोहित ,सहित अनेक समर्थकों ने व्यापक जनसम्पर्क कर रवि शर्मा के लिए समर्थन जुटाया।
भाजपा युवा मोर्चा के अमित सिंह जादौन ( जिला अध्यक्ष) के साथ मुकुल द्विवेदी, रवि राजपूत, प्रणय अग्रवाल, मंगलम दुबे, शिवम सिंह, हिमांशु नगरिया, अभिषेक त्रिपाठी, सोमेश्वर आदि ने शिवाजीनगर नगरा एवं मसीहागंज क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे ।
वार्ड क्रमांक 11 में पूर्व मेयर किरण राजू बुक्सेलर के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस मौके पर कटोरिया इंद्रपुरी कॉलोनी व मेहंदी बाग क्षेत्र में उनके साथ नीलम सकरेया , प्रमिला झा ,क्रांति छत्रपाल ( सभासद), अपर्णा दुबे , श्वेता नामदेव, कुसुम कुशवाहा, आरती सिंह, संध्या शर्मा, पुष्पा रायकवार, रेखा चंदचोदिया , धीरा राय कुमार,दिव्यलता अग्रवाल, आभा शर्मा, ममता लश्करी साहू सहित अनेक महिलाएं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल बरसे निया के नेतृत्व में भट्टा गांव, समर्दा ,नगरा में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान धर्मेंद्र ,गुलशन, रोहन, पवन सेन, अजय, अभिषेक परमार, बिरजू वर्मा, रामबाबू वर्मा ,सूरज श्रीवास ,सहित काली माता मंदिर समिति उपस्थित रहे ।
व्यापारियों ने थामा भाजपा का हाथ
सायंकाल सीपरी बाजार किराना मार्केट के व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया गया । नए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर चौधरी फिरोज,( प्रांतीय कोषाध्यक्ष ),राहुल वर्मा ,राकेश दुबे, विनोद सेन ,अजय कपूर हरिशंकर गुप्ता ,संतोष वरसर्ईया ने भाजपा प्रत्याशी के समक्ष भाजपा का दामन थामा ।














