झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 3/33 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरेमनी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 34 कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई ।

प्रारंभ में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ रश्मि सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे द्वारा सभी कैडेट्स को अच्छे कार्य करने अपना ,अपने परिवार का ,अपने विश्वविद्यालय का, और अपनी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ रश्मि सिंह का, नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। 32 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी झांसी के कमान अधिकारी सोमबीर दवास सर ने सभी कैडेट्स को रैंक एवं रैंक के महत्व की जानकारी दी ।
उक्त कार्यक्रम मैं कुल 34 रैंक दी गई सर्वोच्च रैंक सीनियर अंडर ऑफिसर नेहा सिंह को दी गई, अंडर ऑफिसर पूजा चौरसिया,व ख्याति गौतम को दी गई, सार्जेंट की रैंक लिली , जसवीर कौर को दी गई, कॉरपोरल की रैंक खुशी कुमारी, आंचल पाल ,खुशी गुर्जर ,दीपांशी यादव, सौरभ राजपूत, उपासना परिहार, स्मृति झा, रितु राजपूत ,खुशी साहू को दी गई, लेंस कॉरपोरल की रैंक दीक्षा बघेल अनू मौर्य, नाजदा खान, आरोही पांडे, डोली ,इशिका द्विवेदी ,तृतीया, अनन्या, प्राची यादव ,मुस्कान, वैष्णवी शर्मा, मनीषा वंशकार ,अनवेषा राय, पलक राय, को दी गई।

कार्यक्रम में प्रो आरके सैनी चीफ प्रॉक्टर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, राजबहादुर परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, अनिल वोहरे ( निजी सचिव कुलपति) कार्यकारी एसएम सोहनलाल , डॉ संतोष पांडे, डॉक्टर महेंद्र कुमार ,डॉ रेखा लग रखा, डॉक्टर धीरेंद्र यादव, डॉक्टर राधिका चौधरी, डॉक्टर शुभांगी निगम ,डॉ सुषमा अग्रवाल डॉ नेहा मिश्रा, डॉ शिखा खरे ,डॉ प्रतिभा खरे, डॉक्टर सपना सक्सेना एवं कैडेट्स के अभिभावक हेमलता, स्नेह लता आदि उपस्थित रहे।