प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 04141/04142 सूबेदारगंज-उधमपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) के अतिरिक्त फेरों का संचालन, पूर्व में अधिसूचित समय, ठहराव, गाड़ी संरचना, दिन, आवृत्ति, मार्ग, के अनुसार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –

सूबेदारगंज से – गाड़ी सं. 04141, प्रति सोमवार व शुक्रवार, दिनांक 02.01.23 से 30.01.23= 09 फेरे
उधमपुर से- गाड़ी सं. 04142, प्रति मंगलवार व शनिवार, दिनांक 03.01.23 से 31.01.23= 09 फेरे
2. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01025/01026 दादर-बलिया व गाड़ी सं. 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –
क्रं.सं. गाड़ी
संख्या से – तक आवृत्ति (दिन) तिथि तक सूचित अतिरिक्त फेरे
1 01025 दादर-बलिया सप्ताह में 03 दिन
(सोम,बुध, शुक्र) 30.12.22 02.01.23 से 27.02.23=25 फेरे
2 01026 बलिया-दादर सप्ताह में 03 दिन
( बुध, शुक्र, रवि) 01.01.23 04.01.23 से 01.03.23=25 फेरे
3 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन
(मं.गुरू,शनि.रवि) 31.12.22 01.01.23 से 28.02.23=34 फेरे
4 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 04 दिन
(सो,मं,गुरू,शनि) 02.01.23 03.01.23 से 02.03.23=34 फेरे

नोट- गाड़ी सं. 01025/01026 दादर-बलिया एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों का ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के दुरियागंज (DURIAGANJ) स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –
गाड़ी सं. स्टेशन से- स्टेशन तक स्टेशन
(नाम व कोड) ठहराव समय प्रभावी तिथि
(यात्रा प्रारंभ की तिथि)
से अगले आदेश तक
01025 दादर-बलिया दुरियागंज
(DURIAGANJ)
1113-1115
01.01.23 से
31.01.23 तक
01026 बलिया-दादर 0630-0632
01027 दादर-गोरखपुर 1113-1115
01028 गोरखपुर-दादर 0630-0632