झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर रेल खंड में दतिया स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और चिरूला पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में अल्टरेशन कार्य के कारण गाड़ियों का रीशेड्युलिंग तथा निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

निरस्‍तीकरण -. i. गाड़ी सं. 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा केंट अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.08.23 से 18.08.23 को निरस्त रहेगी ।
ii.गाड़ी सं. 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा केंट अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.08.23 से 18.08.23 को निरस्त रहेगी ।
2. आंशिक निरस्तीकरण
(i) दिनांक 18.08.2023 को गाड़ी सं.. 12279 /80 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – नई दिल्ली को ग्वालियर तक संचालित किया जाएगा।
3. रेगुलेशन : दिनांक 15.08.23 से 18.08.23 तक गाड़ी संख्या 11124 बरौनी – ग्वालियर, गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – इटावा, गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन – दुर्ग, गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर – छिंदवाड़ा , गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी – पुणे, गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर – नांदेड़ और गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर – दुर्ग अलग -अलग तिथियों में 10 से 50 मिनट तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर के मध्य रेगूलेट (विनियमित) की जाएंगी।