रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में रिक्रूट फायर मेन्स के गहन प्रशिक्षण उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह का हुआ भव्य  आयोजन

झांसी। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में अग्निशमन विभाग के फायर मैन का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 216 रिक्रूट फायरमैन ने प्रशिक्षण के सभी चरणों में उत्तीर्ण होकर रिक्रूट फायरमैनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षांत परेड के साथ समापन हुआ।

दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। रिक्रूट फायरमैनो ने सेरेमोनियल परेड के लिए परेड ग्राउण्ड पर प्रवेश किया और 9 बजे परेड ग्राउण्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट फायरमैनों को पद एवं गोपनीयता के साथ-साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पुलिस नगर राधेश्याम राय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण,  प्रतिसार निरीक्षक चन्द्र भूषण पाण्डेय, आरटीसी प्रभारी अनिल कुमार, आरटीसी प्रशिक्षक स्टाफ और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु फायर मेन्स को उच्च कोटि का शारीरिक, आई.टी. एवं फायर ड्रिल व जीव रक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया गया तथा रिक्रूट फायर मेन्स को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गयी। आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स, झांसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट फायर मेन्स का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट फायर मेन्स का विवरण निम्नवत हैः-

आन्तरिक विषयो में सार्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण-
01. शंकर लाल स्वामी (रिक्रूट फायरमैन) – प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र

बाह्य विषयो में सार्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण –
01.     अभिनेन्द्र सिंह चौहान रिक्रूट फायरमैन
02. अभिषेक कुमार रिक्रूट फायरमैन

सर्वांग/सर्वोत्तम अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण –
1. विनय कुमार – रिक्रूट फायरमैन

परेड कमाण्डर-
1. अभिषेक – परेड कमांडर प्रथम
2. निखिल कुमार – परेड कमांडर द्वितीय
3. मान सिंह –    परेड कमांडर तृतीय