झांसी। स्वामी विवेकानन्द की जयंती व युवा दिवस के अवसर पर ए आई आर एफ के आव्हान पर व एन सी आर एम यू के निर्देशानुसार ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच के साथियों ने युवा दिवस मनाया जिसमें नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की जोर शोर से चर्चा की गई सभी युवाओं ने एन पी एस गो बैक, पुरानी पेंशन लागू करो का नारा बुलंद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ शशी कपूर ने की, कार्यक्रम विद्युत विभाग, सी एम एल आर कारखाना और स्टोर डिपो में किया गया, सिथौली रेल स्प्रिंग कारखाना में कार्यक्रम कॉम कृपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। युवा दिवस के कार्यक्रम में आर पी सिसौदिया, मनोज अग्रवाल, संजय तिवारी, डी के राठौर, सरिता श्रीवास्तव, मंजू बनौरिया, हेमंत कुमार, नाहर सिंह, याकूब, हलीम, आर एस चौहान, विजय, जय जीव, श्री राम अहिरवार, त्रिलोक, ज्ञान राठौर, हिम्मत सिंह, जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र, अविनाश, देवेन्द्र, हनीफ, दिनकर, संजय श्रीवास्तव, दयानंद, अश्विनी, सरोज, राज कुमार, अजय ठाकुर, राकेश रंजन, राम औेतार मीना, राम नरेश, वाल्टर, याकूब रमजानी, बिभाश, भूपेंद्र, ए पी सिंह, राम शंकर, निर्मल जुबैर और विद्युत, सी एम एल आर, स्टोर विभाग के अधिक से अधिक युवा साथी उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव कॉ जगत पाल सिंह यादव ने किया।