झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन मुख्य द्वार पर फर्जी टीसी नाटकीय ढंग से एक युवक का मोबाइल फोन लूट कर रफूचक्कर हो गया। इस घटनाक्रम की सूचना जीआरपी को दे दी गई है।

दरअसल, मप्र के हरपालपुर के ग्राम कैथोकर निवासी आशीष चैन्नई में काम करता है। उसने झांसी से ट्रेन से चैन्नई जाने के लिए आन लाइन टिकट लिया था। आशीष सुबह झांसी स्टेशन पहुंचा और स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के हाल में इन्क्वायरी विण्डो की तरफ जा रहा था कि काला कोट व पेंट पहने एक युवक ने आशीष को रोका और टिकट के बारे में पूछताछ की।

आशीष ने बताया कि टिकट उसके मोबाइल पर है। इस पर तथाकथित टीसी ने उससे मोबाइल फोन लेकर कहा कि टिकट का प्रिंट निकालने के लिए कागज ले ले। आशीष कागज लेने काउंटर की तरफ बढ़ा और लौटा तब तक वह टीसी रफूचक्कर हो चुका था। आशीष ने उसे बहुत तलाश किया, किंतु उसका कोई पता नहीं चला। इसकी सूचना आशीष ने डिप्टी एस एस व जीआरपी को दी।

इस दौरान बताया गया कि स्टेशन पर फर्जी टीसी के रूप में बदमाश सक्रिय हैं। यह बदमाश इसके पूर्व भी इसी तरह की मोबाइल लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।