झांसी। नगर के विभिन्न खेलों के 44 उदयीमान खिलाड़ियों को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश दिवस 2023 व जी-20 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के समन्वय से विगत दिनों क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित बालक/बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता व बालिका वर्ग एक दिवसीय प्रदर्शनी हॉकी मैच के विजेताओं को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुश्री कीर्ति ,उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, सुनील कुमार ,संजीव सराओगी ,बृजेन्द्र यादव, सुषमा कुमारी सहित उ प्र खेलो इंडिया टीम की महिला सदस्य,हॉकी/बॉक्सिंग छात्रावास के खिलाड़ी, सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के अभिभावक सहित कई लोग मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेट खेल से कुणाल यादव अदिति शर्मा व विकास वेंदया। एथलेटिक्स में शैली सिंह, शोभा रायकवार व राजा खान। बॉक्सिंग में रिंकी किशोर, इमरोज़ खान, आराधना पटेल, श्रद्धा अहिरवार, समीर उल हक, अदनान अब्बासी, पीयूष तोमर, हिमांशु शर्मा व विष्णु राठौर। हॉकी में हिना बानो, कोमल रायकवार, शिवम आनंद ,सौरभ आनंद, अब्दुल अहद ,ऋषभ साहू, आयुष द्विवेदी ,विजय गोंड़, राजेश यादव ,अली खान, अभिषेक यादव, कोमल सिंह व कशिश यादव। बैडमिंटन में संरेख चौरसिया व कपिल सालोनिया। तैराकी में जिया यादव। हैंडबॉल में वैभव मिश्रा, मनीष राजपूत ,निकिता सक्सेना व रक्षा यादव।*मल्लखंभ* में रितु प्रजापति, सोनिया कुशवाहा, गुनगुन श्रीवास, राधा राजपूत, आदित्य कुदेरिया व देव सोनकर के नाम शामिल हैं।