झांसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक व स्नातक प्रतिनिधियों के चुनाव हेतु सोमवार को मतदान हुआ। सर्द हवाओं के बीच इलाहाबाद-झांसी सीट पर प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक सायं चार बजे समाप्त हो गया। मतदान प्रतिशत 79. 63 रहा।

बताया गया है कि इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के तहत जनपद- झांसी में 25 मतदेय स्थलों पर सुबह दस बजे तक कुल 4639 मतदाताओं में से 412 मत डाले गए, जिसका मतदान प्रतिशत 8.88 प्रतिशत रहा। इसके बाद दोपहर 12.00 बजे तक 1573 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 33.91 प्रतिशत रहा। इसके पश्चात दोपहर दो बजे तक 2889 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 62.28 प्रतिशत रहा । मतदान समाप्त होने के समय चार बजे तक तक 3694 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 79.63 प्रतिशत रहा।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में झांसी इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन- 2023 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।