डॉग स्कोर्ट, भारी पुलिस टीम के साथ करायी सघन चेकिंग, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंटोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह द्वारा डॉग स्कोर्ट व पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ न्यायालय झाँसी परिसर की गहन चेकिंग करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन आदि का बारीकी निरीक्षण कर सम्बन्धित को सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये। न्यायालय परिसर में तितर बितर खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने हेतु कहा गया ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। न्यायालय परिसर में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघम चेकिंग की जाये, चेकिंग के बाद ही  न्यायालय परिसर में प्रवेश दिया जाये। पेसी हवालात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा कैदियों की पेसी कराने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि वह कैदियों को सम्बन्धित न्यायालय में पेशी के उपरान्त सीधे हवालात में वापस लायेगें। परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी करायी गयी।