Jhansi रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या. 22129/22130 लोकमान्य तिलक (ट)-प्रयागराज एक्सप्रेस (तुलसी एक्सप्रेस) को 15 फरवरी से छह महीने के लिए निवाड़ी स्टेशन पर प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ी सं. 22129 लोकमान्य तिलक (ट)-प्रयागराज
(लोकमान्य तिलक (ट) से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 14.02.2023 एवं निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव की तिथि
15.02.2023) स्टेशन

गाड़ी सं. 22130 प्रयागराज -लोकमान्य तिलक (ट) (प्रयागराज से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 15.02.2023 एवं निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव की तिथि 16.02.2023)
आगमन प्रस्थान निवाड़ी आगमन प्रस्थान
00:40 00:41 00:38 00:39
* गाड़ी सं. 22129 के निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव के कारण निम्न स्टेशनो पर दिनांक 15.02.2023 से गाड़ी के ठहराव समय मे संशोधन किया जा रहा है जिसका विवरण निमन्वत है-

स्टेशन वर्तमान समय संशोधित समय
मऊरानीपुर 01:04-01:06 01:10-01:12
हरपालपुर 01:26-01:30 01:34-01:36