झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने शनिवार को नियंत्रण कक्ष में बैठक के उपरांत वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर चेकिंग स्टाफ को निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा और टिकट चेकिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एक यात्री ने पे एंड यूज़ शौचालय में अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत की, जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित एजेंसी और स्टेशन प्रबंधक को दिए। प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर मौजूद स्टालों में ‘जनता खाना’ उपलब्ध न होने की शिकायत पर भी उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और कैटरिंग निरीक्षक को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और स्टॉल पर जनता खाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यदि स्टॉल संचालक की द्वारा उसे सुनिश्चित नहीं किया जाए तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था भी निरीक्षण के दौरान और बेहतरी हेतु निर्देशित किया। श्री सिन्हा ने सफाई एजेंसी और संबंधित पर्यवेक्षकों को साफ सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।