झांसी। झांसी – ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से रेलवे स्टेशन चिरगांव पर 25 मई से पुनः अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166) का ठहराव शुरू किया जा रहा है। इसके पीछे सांसद अनुराग शर्मा द्वारा किये गए पत्राचारों एवं व्यक्तिगत आग्रह को रेल मंत्री द्वारा लिया गया संज्ञान माना जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण भारतवर्ष में ट्रेनों के संचालन को कम कर दिया गया था। जिसके अंतर्गत चिरगांव रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166) का भी ठहराव बंद कर दिया गया था I जिससे चिरगांव व आसपास के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था I उक्त समस्या के चलते चिरगांव नगरवासियों द्वारा झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के समक्ष कोरोना काल में बंद की गयी रेलवे स्टेशन चिरगांव पर अहमदाबाद – दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166) के पुनः ठहराव की बहाली की मांग की गई I
क्षेत्रीय जनता की मांग को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सांसद अनुराग शर्मा द्वारा रेलवे स्टेशन चिरगांव पर अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166) के पुनः ठहराव की बहाली हेतु निरन्तर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के सम्बन्धित अधिकारियों से पत्राचार कर आग्रह किया जाता रहा। जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड द्वारा विचार करते हुए रेलवे स्टेशन चिरगांव पर अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166) का ठहराव, 25 मई 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस पर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार एवं धन्यवाद दिया गया है I