श्रीराम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, सामूहिक विवाह महायज्ञ के मुख्य अतिथि रहे डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। श्री संगम सरकार ग्राम रानापुरा गुसाराएं, झांसी में दिनांक 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ एवं विशाल भंडारा का अंतिम दिन हुआ भव्य समापन। मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर ग्राम रानापुरा में सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर हजारों लोगों की उपस्थिति में मुंह बोले भाई समाजसेवी संदीप सरावगी ने बहनों के पैर पखारने की रस्म पूरी की। उन्होंने बहनों को दिया जीवन रक्षा एवं तन, मन, धन से सहयोग करने का दिया आश्वासन। इसके पश्चात वर – वधु को आशीर्वाद देकर भविष्य की दी ढेरों शुभकामनाएं।

कार्यक्रम की अयोजिका हर्षना सिंह पवार प्रदेश सचिव (ज.द.लो.पा) ने कहा की संदीप सरावगी जैसा भाई समाज के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए समाजसेवी संदीप सरावगी ने श्री राम के जयकारों अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा की मेरा संपूर्ण जीवन गौ, गंगा, गायत्री, एवं मातृ शक्ति के लिए समर्पित है। सनातन संस्कृति में सदैव नारी को मातृ शक्ति का दर्जा दिया गया। देश की हर एक मातृ शक्ति मेरी बहन है ग्राम रानापूरा में बहनों के पैर पखारने के लिए मेरा आना परम सौभाग्य है।

सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ के श्री श्री 108 सुखदेव महाराज, भागवताचार्य पं. मिलन शास्त्री महाराज, यज्ञाचार्य पंडित लवकुश शास्त्री, लाला बाबा, प्रबंधक कुंवर रामचरन सिंह रानापुरा के सहयोग से संपन्न हुआ। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, सुशांत गेंडा, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव आदि सदस्य मौजूद रहे।