ए. डी.आर.एम. को सौंपा 28 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
झांसी। एनसीआरएमयू झाँसी मण्डल ने आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर रेलवे बोर्ड की रनिंग कर्मचारियों के विरुद्ध अमानवीय आदेशों के विरोध में लोको लॉबी झांसी पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसमें रनिंग कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके बाद झांसी ए.डी.आर. एम. को रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित 28 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया !
इस दौरान झांसी मण्डल के मण्डल मंन्त्री कॉ अमर सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष का डी. के.खरे, सयुंक्त मण्डल सचिव निर्मल सिंह, कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष भावेश सिंह, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, सहायक मण्डल सचिव कॉ वी.पी. सिंह तथा रनिंग शाखा से शाखा सचिव कॉ रोहित शर्मा, कॉ विशाल पाठक, कॉ बी.के तलैया, कॉ सुभाष यादव, कॉ प्रशान्त यादव, कॉ दीपक कुशवाहा, कॉ आकाश चक्रवर्ती एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।