स्व श्री बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल पुण्य स्मृति ओपन वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

झांसी। श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के जिम्नेशियम हॉल में स्वर्गीय श्री बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय ओपन वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट का समापन शाहिद अहमद जॉइंट मजिस्ट्रेट ( आई.ए.एस ) के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम दिन समापन दिवस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात कुमार सक्सेना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी सिंह कुशवाहा, नरोत्तम दस अग्रवाल, संजय पटवारी, संतोष गुप्ता रहे ।
उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजन समिति के सचिव गजानन खानवलकर ने अतिथियों को बैच से अलंकृत कर माला पहनाकर स्वागत किया।
आयोजित टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पर क्षेत्र की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था। आज आयोजित सभी मुक़ाबलों में से झाँसी और धमना की टीम के बीच फाइनल मैच आयोजित हुआ जिसमें 45-34 से झाँसी ने धमना टीम पर जीत हासिल की । विजेता टीम को शील्ड व 5100/- और उपविजेता टीम को शील्ड व 3100/- रुपये पुरस्कार, दोनों टीम के मेंबर्स को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए ।
प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर सुदीप यादव धमना को, बेस्ट कैचर अभय पांड्या निवाड़ी और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अमित यादव झाँसी को प्रदान किया गया ।
इस दौरान बालिका वर्ग का भी एक मैच आयोजित किया गया जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता तथा झलकारी बाई टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बद्री प्रसाद, ज्ञान सिंह कुशवाहा, हरिशंकर यादव, सुभाष भास्कर, जयराम सिंह, रवींद्र पचौरी रहे ।
आयोजन समारोह में ज़िला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह, यू पी मल्लखम्भ के सचिव राम सिंह सिकोरिया, राम प्रकाश अग्रवाल, ज्ञान सिंह कुशवाहा, प्रमोद सिकोरिया, बदरी प्रसाद, त्रिभुवन सिंह, प्रदीप चौहान, दीपेन्द्र सिंह, राजेश राय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने किया। अंत में आभार गजानन खानवलकर ने व्यक्त किया ।