Oplus_0

झांसी। जिले में गुरसरांय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला फुसलाकर एक युवक भगा ले गया तो नवयुवती दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वालों के विरुद्ध गुरसरांय थाना में मुकदमा दर्ज हुए हैं।

गुरसरांय थाना अंतर्गत एक ग्राम की नाबालिक अपने मामा के गांव सिंगार गई थी। 21 अगस्त की शाम 7 बजे जब वह मामा के घर से शौच के लिए गई तभी गुरसरांय निवासी आदित्य अहिरवार उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसकी सूचना थाना गुरसरांय में लड़की के पिता ने दी है जिस पर गुरसरांय पुलिस ने धारा 137(2),87 के तहत मुकदमा पंजीयन कर तेजी से कार्यवाही कर दी है

गुरसरांय थाना अंतर्गत एक नवयुवती ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि 12 जनवरी 2024 में जब वह अपने घर पर थी तो गांव के ही एक युवक ने अपनी मामी जो मेरे गांव की है मेरी उनसे पहले से बातचीत होती थी। एक दिन उन्होंने अपने भांजे सत्यम पाल को मुझे लेने के लिए भेजा और मुझे मोटर साइकिल पर बैठाया और वह अपनी मामी के यहां ले गया उसने मेरा परिचय सत्यम पाल से कराया। सत्यम पाल ने मुझे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी जिससे मैं अचेत हो गई और मेरे साथ गलत काम किया मुझे होश आया तो मेरे साथ किए गए गलत काम का वीडियो सत्यम ने मुझे दिखाया।

विरोध करने पर सत्यम व सुषमा ने धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे ब्लेक मेल कर बलात्कार करता रहा। इससे वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी लगने पर सत्यम और उसकी मामी ने कहा घर वालों से बात कर शादी कर देते हैं और मुझे दवा खाने को दी जिससे मेरा गर्भपात हो गया ।

इसकी जानकारी प्रार्थिया ने अपने घर वालों को दी।इस पर परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे । जहां पीड़िता की तहरीर पर गुरसरांय पुलिस ने सत्यम पाल पुत्र जागेश्वर पाल निवासी ग्राम पुरैनिया,सुषमा पाल पत्नी रामचरण पाल के विरुद्ध धारा 376,328,506,313 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।