सहकार भारती झांसी महानगर की सीपरी बाजार स्थित कार्यालय में हुई बैठक

झांसी । प्रदेश में हो रहे सहकारिता चुनाव में सहकार भारती सक्रिय सहभागिता कर रही है जिसके अंर्तगत पूर्व में प्राथमिक सहकारी समितियों सहकारी संघ एवम् क्रय विक्रय सहकारी समितियों में सहकार भारती के पदाधिकारी संचालक मंडल के सदस्य निर्वाचित हुए हैं प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण जादौन आज सीपरी बाजार स्थित कार्यालय में सहकार भारती झांसी महानगर के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में सहकारी समितियों का गठन कराकर इन समितियों के माध्यम से जैविक खेती, बांगवानी, डेयरी,स्टे होम, भेड़-बकरी एवं मुर्गी पालन, मछली पालन, जैविक खाद बनाने तथा अन्य गैर कृषिगत ब्यवसाय स्थापित करने के लिए स्थानीय लोगो को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने ने सहकार भारती को त्याग, समर्पण, सेवा एवं करुणा के गुणोंयुक्त महिला एवं पुरुष सदस्यों का सामाजिक संगठन बताया तथा ऐसे अन्य सक्रिय एवं समर्पित लोगों को सहकार भारती संगठन के सदस्य बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सहकार भारती संगठन को प्रत्येक जनपद में गांवों का भ्रमण कर गंगा सहकार ग्राम बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों की सम्भावना के आधार पर समूह उद्यम स्थापित करने के लिए सहकारी समितियों का गठन की कार्यवाही में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। वर्तमान में सहकारिता चुनाव पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जिला सहकारी फेडरेशन लि एवम् जिला सहकारी बैंक के चुनाव में सहभागिता करे l
झांसी महानगर जिला अध्यक्ष सतीश राय ने सहकार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी बैठक में
जिला महामंत्री उदय सोनी, संगठन प्रमुख संजय पहारिया उपाध्यक्ष एस एस सिंह, दिनेश जोशी , सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा, मंत्री पंकज राय, निशांत वर्मा,आनन्द शर्मा, प्रहलाद सिरौठिया एसएचजी सह महिला प्रमुख नीता माहौर जिला अध्यक्ष जालौन उपेंद्र सिंह राजावत मुख्य रूप से उपस्थित थे।