झांसी। 8 मई को गाडी सं 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – प्रयागराज पैसेंजर के गार्ड/ट्रेन मैनेजर वेद प्रकाश तिवारी को रेल मदद के माध्यम से नियंत्रण कार्यालय से सूचना मिली की विकलांग कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री ‘सादिया’ का बैग मटौंध स्टेशन पर विकलांग कोच में रह गया है | सूचना प्राप्त होते ही खैरार स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही वेद प्रकाश विकलांग कोच में पहुचे तथा सम्बंधित बैग जिसमें नगदी, आभूषण व मोबाइल फ़ोन थी, की जानकारी प्राप्त कर अपने कब्जे में ले लिया |

इसके बाद उन्होंने नियंत्रण कार्यालय को इसकी सूचना दी तथा ‘सादिया’ के परिवारजन को बैग की सुपुर्दगी दी | वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल द्वारा वेद प्रकाश की कर्तव्यनिष्ठा एवं इमानदारी के लिए उनकी प्रशंसा व प्रोत्साहित किया।