झांसी। एनसीआरएमयू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी ने प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पी एस शमी प्रयागराज के झांसी आगमन पर प्रतिनिधि मंडल ने शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिस पर सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

उन्होंने सभी मुद्दों के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया। मुद्दे निम्न प्रकार हैं 1. सभी कोटियों के प्रमोशन अति शीघ्र कराएं जाएं, एम ए सी पी काफी समय से लंबित है शीघ्र लगवाई जाए, कार्मिक संबंधी कार्यों के निस्तारण के लिए कार्मिक अधिकारी को स्टोर डिपो में भी बैठने की व्यवस्था कराई जाए।2. स्टोर डिपो में लॉ असिस्टेंट एवम् डब्लयू आई की पोस्टिंग की जाय,3. रेलवे बोर्ड के पत्र अनुसार रेशियो के अनुसार 01.12.22 से सुपरवाइजर का 4800,5400 वेतन निर्धारित किया जाय4.आर्टिजन कैटेगरी के रिक्त पदों को प्रमोशन द्वारा भरा जाय 5. रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में स्टोर के काम के लिए नये पदों का सृजन किया जाय, ए डी एस से कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा अति शीघ्र संपन्न कराई जाए इस पर भी चर्चा हुई।

प्रतिनिधि मंडल में कार्य कारी अध्यक्ष कॉम मनोज अग्रवाल, हेमंत कुमार, संजय तिवारी, दिलीप राठौर, मो हलीम, आर एस चौहान, राम शंकर, राम नरेश यादव, मो याकूब, हिम्मत सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, मो जाहिद, अनुपम दुबे, हेमंत सैनी, सुनील कश्यप, अनवर, राजीव खरे, जुबैर खान राज कुमार, गोविंद सिंह, सुशील कुमार, श्री राम अहिरवार आदि उपस्थित रहे।