झांसी। महानगर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौर में पेयजल संकट से बेहाल लोगों की समस्या को लेकर को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जल संस्थान के महाप्रबंधक के कार्यालय पहुँचकर उनका घेराव किया और समस्या के तीन दिन में समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने महा प्रबंधक को बताया कि महानगर के अनेक मुहल्लों में कई दिनो से जलापूर्ति बाधित होने के कारण लोग बेहाल हैं। उन्होनें कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार लोगों को हर हाल में पेयजल उपलब्ध कराने की बात कर रही है वही दूसरी ओर जल संस्थान महानगर में पानी की सप्लाई भी सुचारु रुप से करने में नाकाम साबित हो रहा है ।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने महानगर में व्याप्त पानी की किल्लत की ओर ध्यान दिलाते हुये बताया कि वार्ड नं 26 ईसाई टोला में जल निगम की टंकी से रात्रि तीन बजे सप्लाई होती है इससे लोग पानी नही भर पाते है । वार्ड नं 52 मुकरयाना मे पाइप लाईन डाले जाने की मांग की।
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने बताया कि महानगर के साथ -साथ ग्रामीण इलाकों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से चरमराई हुई है रक्सा में विगत कई दिनों से जलपूर्ति बाधित है।
महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि अत्यन्त प्रभावित वाले इलाकों में टैंकरों से जलापूर्ति की जायेगी। इस मौके पर पी सी सी सदस्य इदरीश खान, हरिओम श्रीवास, आफ़ाक मकरानी, कुलदीप यादव, अनिल रिछारिया, अखलाक मकरानी, शैलेंद्र वर्मा, पार्वती चौधरी, प्रीति श्रीवास, अनुज चौरसिया, महमूद आदि मौजूद रहे।