संघ शिक्षा वर्ग के 15वें दिन प्रशिक्षणार्थियों का निकाला गया पथ संचलन
झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की भूमि झांसी के भानी देवी गोयल विद्या मंदिर में आयोजित कानपुर प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने मंगलवार को पथ संचलन निकाला। 15वे दिन निकाले गए संघ शिक्षा वर्ग के पथ संचलन में वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित निकले।
सफेद कमीज,खाकी पेन्ट,काले जूते और सिर पर काली टोपी के साथ कमरबंद पहनकर हाथ में दण्ड लिए पूर्ण गणवेश में पंक्तिबद्ध तरीके से अनुशासित स्वयंसेवक शिक्षा वर्ग स्थल से पथ संचलन के लिए निकले। घोष की थाप पर कदम ताल करते हुए सभी स्वयंसेवक एक निश्चित दूरी पर सड़क के एक ओर चल रहे थे। उनके साथ चकाचौंध से दूर सादगी भरे लहजे में उनके वर्गाधिकारी भी उन्हीं के साथ कदम मिलाकर चल रहे थे। सादगी के साथ निकले पथसंचलन में यातायात नियमों का भी ध्यान रखा गया ताकि आमजन को आवागमन में कोई व्यवधान न हो।
भानी देवी गोयल विद्या मंदिर से गणेश चौराहा होते हुए पथ संचलन अंशल कॉलोनी तिराहे पर पहुंचा। वहां से ग्वालियर रोड स्थित वैधनाथ फैक्ट्री तक जाकर हाजी पेट्रोल पंप से मुड़कर वापस अपने वर्ग स्थल पहुंचा। इस दौरान रास्ते में जगह जगह करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का समाज के लोगों ने स्वागत किया। स्वयंसेवकों के पथ संचलन को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर आ गए और विश्व के अनुशासित संगठन को देखकर भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।
गौरतलब है कि 22 मई से 12 जून तक कानपुर प्रांत के 21 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का आयोजन भानी देवी गोयल विद्या मंदिर में किया जा रहा है। जिसमें 282 प्रशिक्षणार्थियों समेत शिक्षक व व्यवस्था में लगे कुल करीब 500 लोग सहभागिता कर रहे हैं। 15 दिन के प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद आज उन प्रशिक्षणार्थियों का पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की कमान सीओ सिटी ने स्वयं अपने हाथों में ले रखी थी।
इस अवसर पर वर्गाधिकारी विजय अवस्थी, वर्ग कार्यवाह संजय, प्रान्त प्रचारक श्रीराम, सह प्रान्त प्रचारक रमेश, सर्व व्यवस्था प्रमुख जय सिंह, सह सर्व व्यवस्था प्रमुख ओमनारायण, प्रान्त कार्यवाह अनिल, विभाग प्रचारक डॉ. अखण्ड प्रताप, विभाग संचालक शिव कुमार भार्गव, सह वर्ग कार्यवाह चौधरी धर्मेंद्र, मुख्य वर्ग पालक ओमकार, मुख्य शिक्षक मनीष, सह मुख्य शिक्षक यशवीर, बौद्धिक प्रमुख गौरांग, रमेश, प्रचार प्रमुख अनुपम महानगर प्रचारक सक्षम, महानगर कार्यवाह मुकुल, सह कार्यवाह जयपाल, ब्रजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।














