झाँसी। झांसी के समीर उल हक सहित उत्तर प्रदेश के चार मुक्केबाजों ने सिक्किम के पंजोर स्टेडियम में चल रही छठवीं राष्ट्रीय यूथ मुक्केबाजी चैम्पिनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में अपने अपने प्रतिद्वंदियों से हार गए और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे झाँसी के बॉक्सर समीर उल हक ने 48 से 51 कि. ग्रा. भार वर्ग में, आगरा के करण जमपा ने 60 कि. ग्रा.भार वर्ग में ,। बागपत के विशाल तोमर ने 71 कि. ग्रा. भार में और 75 कि. ग्रा. भार वर्ग में सहारनपुर के पुनीत कुमार ने कांस्य पदक जीत का उत्तर प्रदेश को चार पदक दिलाए।
उत्तर प्रदेश के इन जाबाज मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन पर उ प्र मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश (आई.ए. एस.) ,महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पांडे प्रभारी क्षेत्र के अधिकारी सुरेश बोनकर, अंतराष्ट्रीय रेफरी संतोष क्षेत्रीय व राजेश नायक,खेल विशेषज्ञ बृजेन्द्र यादव, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव अब्दुल हमीद, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सुनील कुमार आदि ने पदक विजेताओ को शुभकामनाएं दी।