6 घंटे की वर्षा ने पुलों के निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खोली, 5 माह पूर्व हुआ था उद्घाटन 

झांसी/निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में 65 करोड़ रुपये की लागत से बने ओरछा, जामनी नदी के दो पुल 6 घंटे की बारिश भी नहीं झेल सके बारिश के बीच पुलों में मोटी-मोटी दरारें आने से उनका डामर रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इन दरारों की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बैरिकेट लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। यह दोनों वही पुल हैं, जिनका पांच महीने पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उद्घाटन किया था।

इन पुलों पर आई दरारों से स्थानीय लोगों, पर्यटकों आदि में खच भय व्याप्त है क्योंकि, यह पहली बार था जब बारिश में यहां से आवाजाही की जनमानस के अंदर उम्मीद जगी थी। इस पुल के बनने से पहले बारिश में यहां से लोगों की आवाजाही बंद रहती थी। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पुलों के दोनों तरफ पानी का जलभराव हो गया है। इसे बनाने वाली कंपनी ने पानी की निकासी के लिए कोई जगह नहीं दी है इस कारण से पुलों में दरारें आ गई हैं।