– मणिकर्णिका वृक्ष वाटिका का उदघाटन

झांसी । बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में वृक्षारोपण महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम मणिकर्णिका वृक्ष वाटिका का उदघाटन किया गया। इसके उपरांत कुलपति प्रो मुकेश पांडे द्वारा एक पौधा रोपित किया, इसके पश्चात कर्नल सोमवीर दवास ,कमान अधिकारी 32 गर्ल्स बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा कैडेट्स को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया एवं एक वृक्ष भी लगाया। बटालियन से आए हुए अधिकारीगण सूबेदार मेजर धर्मवीर, सोहनलाल, पाटिल द्वारा भी एक-एक पौधा लगाया गया, विनय कुमार सिंह कुलसचिव एवं राजबहादुर परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रवण कुमार द्विवेदी अध्यक्ष स्ववित पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन, अजय कुमार परिहार प्रबंधक श्याम राघवेन्द्र महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षक प्रोफेसर सुनील कबिया ,प्रोफेसर सी बी सिंह, अनिल बोहरे, डॉ धीरेन्द्र सिंह यादव ,डॉ विनीत कुमार, डॉ स्वप्ना , डॉ राधिका चौधरी,डॉ महेंद्र कुमार आर्य ,डॉ शिखा खरे, डॉ प्रतिभा खरे शोध छात्र महेंद्र कुमार , मनीष कुमार, सूरज  ने भी पौधारोपण में प्रतिभाग किया। सभी कैडेट्स ने एक-एक पौधे को गोद लिया और यह प्रण किया कि वृक्षारोपण के अंतर्गत लगाये गए पौधों को पूर्ण वृक्ष बनने तक उसकी पूर्ण सुरक्षा एवं देख रेख करेंगी।