झांसी । जिला मुख्यालय में स्थानीय समग्र जैन समाज द्वारा कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिला में चिकौड़ी गांव में 5 जुलाई को दिगम्बर जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी मुनिराज की सुनियोजित ढंग से अपहरण करके निर्मम हत्या के विरोध में देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इसके पूर्व कचहरी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट उपस्थित सकल दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए जैन आचार्य की निर्मम तरीके से हुई हत्या के विरुद्ध अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च किया। इस दौरान उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन ने जैन आचार्य की हत्या की घटना को स्वतंत्र भारत के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा सरकार जैन धर्म के साधुओं व तीर्थक्षेत्रों की रक्षा हेतू राष्टीय स्तर पर जैन आयोग का गठन करें और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप के प्रवक्ता युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ (शहर मंडल मंत्री भाजपा) ने कहा कि जैन संतों मुनियों व तीथक्षेत्रों के ऊपर लगातार उपसर्ग हो रहें हैं। विगत दिनों आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक राज्य में दुर्दांत निशंस हत्या भारत की संस्कृति पर कलंक हैं। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद किसी राजनेता ने कहा था कि कर्नाटक में मौहब्बत की दुकान खुल गई हैं! ये कैसी मोहब्बत की दुकान हैं? जहां सरेआम ज्ञान,ध्यान,तप में लीन निस्पृही दिगम्बर साधु की हत्या हो जाती हो। सरकार दोषियों के खिलाफ मृत्यु दण्ड (फांसी) की कार्यवाही करें।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि दिल दहला देने वाले इस वीभत्स कृत्य का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए जिससे हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए और भारत वर्ष की समग्र जैन समाज को न्याय मिल सके। इस अवसर पर जैन समाज झांसी के संरक्षक अजित कुमार जैन,वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेंद्र जैन,विनिश्चय ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी राजीव जैन सिर्स, जैन मिलन के महानगर अध्यक्ष रविंद्र जैन रेल्वे,डॉ विनय जैन,सुभाष जैन सत्यराज,विनोद जैन ठेकेदार,प्रमोद जैन वैरायटी, महिला जैन समाज झांसी की अध्यक्षा सरोज जैन ने भी इस घटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

इसके बाद दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व एवं भगवान महावीर लोककल्याण समिति के महामंत्री शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में पंचायत कार्याध्यक्ष युथूप सर्राफ “पिंकी”,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम, प्यावल तीर्थमंत्री खुशाल जैन,ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के संरक्षक संजय सिंघई,अध्यक्ष दिनेश जैन डीके,मनोज सिंघई,अलंकार जैन,नरेश जैन मल्लन,गौतम जैन,सोशल ग्रुप के संरक्षक इंजि हुकुमचंद जैन, डॉ जिनेन्द्र जैन,अशोक जैन रतनसेल्स,विमल जैन बीड़ी वाले,जिनेन्द्र सर्राफ,राजेश जैन (पूर्व सभासद), संजय जैन कर्नल, अमित प्रधान, संजय जैन छतरपुर, सुनील जैन दाऊ, कमल शिवाजी, सुरेन्द्र सर्राफ, राजेंद्र बड़जात्या, कैलाश चंद जैन वर्धमान, बाबूलाल नायक, मनोज अछरौनी, ऋषभ जैन पड़रा, ब्रजेंद्र मोदी, सुधीर जैन, इंजि एम.के.जैन, राजेश जैन (दीनदयाल नगर), ज्ञानेंद्र जैन, अभिषेक जैन नगरा, नीलेश मोदी, विशाल जैन गुदरी, वीरेंद्र जैन बुढ़पुरा, उमेश सिंघई, मुकेश वीडियो, सुनील सिंघई कैंटीन, प्रमोद बब्बा, कमलेश जैन रानीपुर, सचिन सर्राफ, सजल जैन चैनू, आशीष जैन माची, अंकित सर्राफ, अमन विरागप्रिय, दीपांक सिंघई, विकल्प जैन, विशाल जैन जैनको, अनुराग जैन, अपूर्व जैन, सुनील जैन अछरौनी, विनय जैन सोनू,अनिल जैन कटेरा,सनी जैन चैनू,विपुल जैन,रमेश जैन सौरभ जैन बिजली,पदम जैन रानीपुर,अरुण जैन, विजय जैन, भामाशाह जैन,महिला जैन समाज झांसी की अध्यक्षा सरोज जैन,कार्याध्यक्ष रीता जैन,उपाध्यक्ष डॉ राखी जैन,महामंत्री कल्पना जैन,कोषाध्यक्ष सुधा सर्राफ,मंत्री अंजू जैन (सिविल लाइन), डॉ नीलम जैन,नीरा जैन,प्रिया जैन,पूजा जैन,अर्चना जैन,जयंती जैन,मनीषा सिंघई,नेहा जैन,अंजू जैन सीपरी,पूनम जैन सदर,ममता जैन चैनू,संगीता जैन,शोभा जैन,सविता जैन,आकांक्षा जैन,सुषमा जैन,दीप्ति जैन,सुलेखा नायक,आशा जैन,अनुपमा जैन,शशि जैन,राशि जैन,मीना जैन रानी,रागिनी जैन,रेखा सर्राफ,मेघा सिंघई,मधु सिंघई,सारिका जैन,रागिनी जैन सहित हजारों जैन धर्मावलंबियों ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। 93 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमति देवी जैन एवम् 90 वर्षीय डॉ के.सी. जैन की उपस्थिति सराहनीय रहीं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से पंकज गुप्ता (प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख),नीलेश दीक्षित (प्रांत परियोजना प्रमुख),विनोद अवस्थी (विभाग धर्म प्रसार प्रमुख),अतुल मिश्रा (जिला धर्म प्रसार प्रमुख, झांसी),पंकज खटीक (जिला सह संयोजक, बजरंग दल,महानगर झांसी) एवम् हिंदू जागरण मंच से जयदीप खरे(जिला संयोजक), धरणेंद् जैन(कोषध्यक्ष),दीपेंद्र सिंह राजावत(महानगर संयोजक),संदीप गोस्वामी(महानगर महामंत्री) की भी उपस्थिति रही। संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवम् आभार गौरव जैन नीम ने जताया।