एक सप्ताह में सुधार का दिलाया गया भरोसा

झांसी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कॉलेज पहुँच कर यहां कैंसर विभाग में पानी उपलब्ध नही होने, सर्वर ठप्प होने पर तत्काल मैनुअल पर्चे न बनाये जाने, स्टेचर व बैड शीट की किल्लत, एम आई आर व सी टी स्कैन की मशीन खराब होने, अल्ट्रा साउंड व एक्स- रे मे होने वाली लेट लतीफी, गंदगी व ऊमस भरी गर्मी में कूलर व एडजोस्ट का सुचारु रुप से नही चलने आदि समस्याओं के चलते मरीजों व तीमारदारों को हो रही परेशानियों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

उक्त समस्याओं के निराकरण के लिये कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल प्रधानाचार्य डा. एस.एन.सेंगर व एस आई सी डा. सुनीता भदौरिया से मिलें। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने समस्याओं पर जबाबदेही सुनिश्चित ना होने के कारण मेडीकल कॉलेज में बढ़ रही अव्यवस्थाओ को दुरुस्त नही होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पूर्व की भांति सुविधायें बहाल कराये जाने के लिये एक सप्ताह में सुधार का भरोसा दिलाते हुये प्रधानाचार्य व एस आई सी ने बताया कि एम आई आर व सी टी स्कैन की मशीने ठीक कराई जा रही है।सर्वर ना आने पर मैन्युअल तरीके से पर्चे बनाने कि सुचारु व्यवस्था की जायेगी ताकि मरीजो को परेशानी नही उठानी पड़े, गंदगी व अन्य कमियों को दूर किया जायेगा लापरवाह कर्मचारियों को दंडित किया जायेगा। इस दौरान राजेन्द्र सिंह यादव, शफीक अहमद मुन्ना, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, विनय उपाध्याय, हरिओम श्रीवास आदि शामिल रहें।