प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के कैम्पस में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की खण्डित मूर्ति का पुनर्निर्माण यूएमआरकेएस के दबाव में कर दिए जाने का स्वागत किया गया है।

संघ के स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि मुख्यालय पर महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति कई महीनों से खण्डित थी। इस मूर्ति के पुनर्निर्माण हेतु संघ द्वारा तुरंत इस पर ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराने पर जोर दिया। इसका सार्थक परिणाम सामने आए। मूर्ति का पुनर्निर्माण करा दिया गया।
रूपम पाण्डेय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एवं हम सभी की तरफ से मूर्ति पुनर्निर्माण कार्य के लिये प्रधान मुख्य इन्जीनियर / उत्तर मध्य रेलवे को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया की मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारीगण सिर्फ कमाई और मलाई खाने मे व्यस्त है उनको कर्मचारीगणों की समस्यायें और सम्मान नजर नही आता है।
बैठक में प्रमुख रूप से- केन्द्रीय का. अध्यक्ष ए. के. राय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, शाखा अध्यक्ष अमरेन्द्र तिवारी, शाखा मंत्री लाला रंजय कुमार अंबष्टा, आशीष कुमार मिश्र, अंकितेश पाण्डेय,निरंजन कुमार सिंह,राकेश मीना,ओम शुक्ला,नरेश ,धर्मेंद्र सिंह ,आजाद कुमार शर्मा आदि कर्मचारी , कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहें।