झांसी। सेंट जॉन पल्ली के यूथ दौआरा परिश प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन किया गया जिसमें 4 टीमों सेंट जॉन, सेंट जुड श्राइन, सेंट एंथोनी, सेंट क्रिस्टोफर ने भाग लिया। यह मैच सेंट जुड स्कूल में 09 से 15 अगस्त तक खेला गया ।
सेंट जॉन और सेंट जुड श्राइन के बीच 15 अगस्त को फाइनल खेला गया जिसमें टीम सेंट जुड श्राइन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन का लक्ष्य रखा जिसमे जरीन ने सर्वाधिक (19 रन 26 गेंद), सिरिल (18 रन 11 गेंद) बनाए। टीम सेंट जॉन की तरफ से मेलविन कैरी ने 4 विकेट लिए और फ्रैंकी ने 2 विकेट लिए ।
टीम सेंट जॉन की तरफ से कृष्णा ने 15 रन और रोसवेल ने 12 रन की पारी खेली। सेंट जॉन टीम की ओर से प्रवीण और फ्रैंकी ने 25 रन की साझेदारी की जिसमें प्रवीण ने नाबाद ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।
मैच के मुख्य अतिथि राम कुमार सिंह (मंडल अध्यक्ष एनसीआरईएस), भानु प्रताप सिंह चंदेल (मंडल सचिव एनसीआरईएस), विवेक चड्ढा (मंडल संगठन सचिव एनसीआरईएस झांसी ), ब्रदर वर्गीस (सेंट जुड स्कूल के प्रधानाचार्य), फादर जोसेफ अकोला (सेंट जॉन एकेडमी के प्रिंसिपल), फादर जूलियन । कमिटी मेंबर्स:- ऋषभ, लिएंडर डीक्रूज, एंब्रोस रेमी मौजूद रहे।