आरपीएफ व क्राइम विंग ने दो व्यक्ति पकड़े

झांसी। ऑपरेशन सतर्क के तहत रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व क्राइम विंग (D&I), झांसी द्वारा जीटी एक्सप्रेस से बिना वैध प्रपत्र के पिट्ठू बैग में 20.185 किग्रा सफेद धातु (चांदी के आभूषण कीमत रूपये 14,53,320/-) लेकर यात्रा कर रहे 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/झांसी के निर्देशों के अनुपालना में 17 अगस्त को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीजीएलजे आर० के० कौशिक व क्राइम विंग (D&I), झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग (D&I) झांसी द्वारा 2 व्यक्तियों को ट्रेन नंबर 12615 जी.टी. एक्सप्रेस के जनरल कोच से 2 पिट्ठू बैगों में अवैध रूप से सफेद धातु ( चांदी के आभूषण ) ले जाते हुए पकड़ा गया, जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त, सचल दल द्वितीय/झांसी को सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों में प्रदीप चौरसिया ऊर्फ कल्लू निवासी गोल पहाड़िया बिजलीघर के पीछे गिरिराज कॉलोनी, थाना जनकगंज , जिला- ग्वालियर (म.प्र.) के पिट्ठू बैग में चाॅदी के आभूषण (वजन 11.323 किग्रा) एवं कुलदीप चौरसिया उर्फ कुंज बिहारी निवासी- बैसा चौकी खासकी बाजार लश्कर, थाना- लश्कर, जिला ग्वालियर (म.प्र.) के पिट्ठू बैग से चाॅदी के आभूषण (वजन 8.862 किग्रा) मिले। बरामद चांदी के आभूषण की बाजारू कीमत 14 लाख 53 हजार 320 रुपये बताई जा रही है। दोनों व्यक्तियों पर उक्त चांदी के आभूषण से संबंधित वैध प्रपत्र नहीं मिले। इस पर दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त, सचल दल द्वितीय/झांसी को सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही में शामिल टीम में रे.सु.ब. पोस्ट VGLJ से निरीक्षक आर.के. कौशिक, उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव, आ0 हेमन्त कुमार, साहिल, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट।

डिटेक्टिव विंग झांसी से निरीक्षक शिप्रा, स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र0आ0 विजय बहादुर राम, आ. अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट।