झांसी। डॉ पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल की पुरातन छात्रा निधि पुरवार ने वर्ष 2006 में इसरो से जुड़कर चंद्रयान – 3 की सफलता का हिस्सा बनकर झांसी के साथ रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल एवं अपने अभिभावक श्रीमती एवं श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता (सेवा निवृत शिक्षक लक्ष्मी व्यायाम शाला झांसी) को गौरवान्वित किया।

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान मे वरिष्ठ वैज्ञानिक (इसरो ) निधि महेश्वरी रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल की सन 2001 में कक्षा 12वीं की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने कक्षा 1 से 12वीं तक की शिक्षा रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल में प्राप्त की है । इन सफलता के क्षणों में इन्होंने स्वयं अपने विद्यालय के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। विद्यालय का प्रबंध तंत्र की प्रबंध न्यासी शालिनी भार्गव, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा एवं समस्त शिक्षकगण अपनी पुरातन छात्रा निधि की इस सफलता पर उन्हें बधाई दे रहे हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं । निधि भविष्य में इसी प्रकार अपने सहयोग और प्रतिभा से विज्ञान जगत में नई-नई उपलब्धियां हासिल करें एवं उनके माता-पिता भी इस शुभ अवसर पर बधाई के पात्र हैं ।