झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को झांसी आयेंगे। झांसी में वह 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे झांसी आयेंगे। 11 बज कर 10 मिनट पर हीरोज फील्ड स्थित मेजर ध्यानचन्द की समाधि पर पुष्पांजलि देंगे। 11 बजकर 20 मिनट पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंच कर मेजर ध्यानचन्द हॉकी म्यूजियम का भ्रमण, लोकार्पण एवं पब्लिक बाइसिकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का फ्लैगऑफ करेंगे।

मुख्य मंत्री 11 बजकर 30 मिनट पर शिक्षा भवन स्थित नवनिर्मित लाईब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। 11 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक ध्यानचन्द स्टेडियम में 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1500 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 11 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक झांसी में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई गांव-गांव की गौरव गाथा नाम पुस्तिका का विमोचन एवं झांसी में जल संरक्षण कार्याें पर तैयार की गई चलचित्र का अवलोकर करेंगे।

मुख्य मंत्री का 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक उदबोधन होगा, 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक ध्यानचन्द स्टेडियम में हॉकी मैच का शुभारम्भ करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे। इस कार्यक्रम में संशोधन भी हो सकता है।