झांसी। 2 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत मौजा लहरगिर्द स्थित गाटा सं0 1781, 1782 व 1783 राज्य सरकार की सम्पत्ति है जो नगर निगम के प्रबंधन में है भूमि पर से जेसीबी से अवैध कब्जा ध्वस्त किया गया।

गौरतलब है कि करोड़ों रुपए की उक्त भूमि पर गुलशन यादव पूर्व पार्षद द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था जिन्हें कई बार नोटिस देने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसके पूर्व भी इस भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था तथा अवशेष अवैध कब्जे रकवा 1.60 एकड़ जिसकी बाजारू कीमत लगभग दो करोड़ है को 2 सितम्बर को हटवा दिया गया।

उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोली गुप्ता अपर नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी की देखरेख में की गई। अतिक्रमण हटाते समय जिला प्रशासन की ओर से नामित मजिस्ट्रेट भानू प्रताप सिंह नायब तहसीलदार, लेखपाल दामोदर कुमार, नगर निगम की टीम में ब्रजेश वर्मा सम्पत्ति अधीक्षक, माता प्रसाद रा०नि० (से०नि०) तथा आउट सोर्स सम्पत्ति सुपरवाईजर सुदेश सिंह, अरविन्द कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा लहरगिर्द पुलिस चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।