ललितपुर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर अंतर्गत ग्राम सकवारा निवासी मनोज रैकवार का कक्षा 4 के छात्र दस वर्षीय पुत्र राज अपनी मां के साथ ग्राम रजवारा में अपने नाना हरगोविंद के यहां कुछ दिन पूर्व आया था। गुरुवार को राज अपने नाना नानी के घर की अटारी में साड़ी के झूले पर अकेला झूल रहा था जबकि अन्य परिजन नीचे घरेलू कार्य करने में जुटे थे।

परिजनों के अनुसार दोपहर के समय जब राज की मामी अटारी पर पानी लेने के लिए गई तो यहां झूले की साड़ी के फंदे में भांजे राज का गला फंसा देखा। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन अटारी में पहुंचे। आनन फानन में राज के गले में फंसे फंदे को अलग किया और जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने राज के शरीर का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक राज कक्षा चार का छात्र था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मौत का कारण साड़ी के झूला पर झूलते समय गले में फंदा लग जाने से मौत हो जाने की बात बताई है। पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारण की जांच कराई जा रही है।