शंटर ने शटिंग सिंगल को किया था ओवर शूट, निलंबित 

झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर सोमवार की सुबह लगभग 4.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के मानिकपुर यार्ड में शंटिंग के दौरान इंजन के 12 पहिए व पैसेंजर रैक का एक जोड़ी पहिया पटरी से उतर गया। जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी व दुघर्टना राहत टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद लगभग 7.15 बजे तक दुर्घटनाग्रस्त कोच व इंजन को पटरी पर रखा गया। इस मामले में शंटर को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है। इस दुर्घटना से रेलवे के यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।

दरअसल, सोमवार सुबह 11801 झांसी – प्रयागराज पैसेंजर का रैक वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर शटिंग के लिए इंजन  (WDS 6 AD 36547 R) जा रहा था तभी अचानक सुबह 4.30 बजे मानिकपुर यार्ड में आरआरआई केविन के पास किमी नंबर 1127/07 से 1127/1 के मध्य शंट सिंग्नल नंबर 233 लाल पार (ओवर शूट) कर प्वाइंट नंबर 432 पर इंजन के 12 पहिए व एफ/एसएलआर नंबर एनसी 134405 एक जोड़ी पहिए पटरी से उतर गये। इस घटनाक्रम से वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही दुघर्टना राहत टीम और अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, सीनियर डीएमई (कैरिज एंड वैगन शॉप), सीनियर डीएमई (परिचालन), सीनियर डीएसओ, डीएसटीई झाँसी व रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घंटो मशक्कत के बाद रैक व इंजन को सुबह 7.15 बजे पटरी पर वापस रखा और फिर उसे यार्ड ले जाया गया। इस घटना में किसी सवारी गाड़ी के प्रभावित होने की खबर नहीं है। इस मामले की जांच में पाया गया कि शंटर गोपाल श्रीवास ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए शटिंग सिग्नल को ओवर शूट किया है। इस कारण घटना घटित होना पाया गया। इस मामले में शंटर गोपाल श्रीवास को दोषी पाया गया। देर शाम उक्त शंटर को निलंबित कर दिया गया है।